• img-fluid

    कुछ चीजें कभी सर्च नहीं करनी चाहिए Google पर, खड़ी हो सकती है परेशानी

  • December 08, 2020


    नई दिल्ली। कुछ भी जानने के लिए आजकल सबसे आसान तरीका होता है गूगल (Google) सर्च करना। हर किसी के पास स्मार्टफोन है और वह कुछ भी जानने, किसी के भी बारे में पढ़ने, जानकारी हासिल करने के लिए गूगल का ही इस्तेमाल करता है। कुछ लोग फालतू समय में भी कुछ भी खोजते रहते है। लेकिन कुछ गूगल पर कुछ चीजों को सर्च करना भारी भी पड़ सकता है। कुछ चीजें कभी नहीं खोजना चाहिए।
    बम बनाने का तरीका –
    कभी भूलकर भी गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च न करें। कुछ लोग यह कह सकते है, कि आप यह सिर्फ एक जानकारी के लिए खोज रहे थे, लेकिन यह आपके लिए भारी साबित हो सकता है। सर्च करने वाले का आईपी एड्रेस तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दे देता है। आप बेवजह सुरक्षा एजेंसियों के शक के दायरे में आ सकते हैं।
    कस्टमर केयर नंबर –
    Google पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना भी एक खतरे का काम है। दरअसल इन दिनों साइबर क्रिमिनल आपकी डिटेल लेने के लिए गूगल में कई गलत कस्टमर केयर नंबर्स को फ्लोट कर देते हैं। आप कई बार बिना सोचे समझे गूगल पर दिए गए नंबर पर फोन करते हैं और साइबर क्रिमिनल आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं।
    खूद का ई-मेल आईडी न खोजें –
    आपको अपना खुद का ईमेल आईडी कभी भी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए। हैकर्स कई बार आपके इन निजी जानकारियों का इंतजार कर रहे होते हैं। ये हैकर्स जानकारी का इस्तेमाल करके आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।
    मोबाइल ऐप्स भी न करे सर्च –
    अगर आपको कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है तो गूगल सर्च की बजाए ऐप स्टोर या फिर प्ले स्टोर जाना चाहिए। Google सर्च में कई बार गलत मोबाइल ऐप्स मौजूद होते हैं जो आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
    गूगल पर सर्च कर न ले दवाईयां –
    किसी भी बीमारी के बारे में जानने के लिए लोग सीधे गूगल पर जानकारी देखते है। कई बार लोगों को ये भी लगता है कि किसी छोटी-मोटी बीमारी के लिए डॉक्टर को फीस देने की क्या जरूरत है। लेकिन ज्यादातर समय गूगल के रिजल्ट गलत साबित हो सकते हैं। और अगर आपने किसी बीमारी के बारे में गूगल में पढ़कर दवा का सेवन कर लिया तो कई भयंकर नतीजे आ सकते हैं। बेहतर है इन्हें सर्च करने की बजाए नजदीकी डॉक्टर से मिला जाए।

    Share:

    इतने शव आ रहे है कि अस्थियों को बोरियों में भरना पड़ रहा

    Tue Dec 8 , 2020
    इंदौर। इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते श्मशानों के बुरे हाल हैं। इतने शव अंतिम संस्कार के लिए आ रहे हैं कि तीसरे की क्रिया और अस्थि संचय भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे ही एक मामले में जब परिजनों को अस्थियां नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा किया। महादेव नगर की रहने वाली कड़वीबाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved