वाशिंगटन। भले ही कोका-कोला ( CoCa Cola) दुनिया में बिक्री संख्या और ब्रांड मूल्य दोनों से नंबर 1 सोडा कम्पनी हो लेकिन एक और सूची है जिसमें कंपनी इस साल भी सबसे ऊपर है। ये सूची ब्रेक फ़्री फ्रॉम प्लास्टिक (Break Free From Plastic) द्वारा नवीनतम ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार निकाली गयी है , जिसमें कोका-कोला को लगातार तीसरे वर्ष दुनिया के शीर्ष प्लास्टिक प्रदूषक के रूप में स्थान दिया गया है। Break Free From Plastic एक प्लास्टिक प्रदूषण के संकट को हल करने के लिए बना हुआ संगठन है।
इस रिपोर्ट में कचरा बीनने वाले समूहों द्वारा एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे के 346,494 टुकड़ों का विश्लेषण किया गया तो उसमें पाया गया कि 13,834 (लगभग 4%) कोका-कोला ब्रांड के उत्पादों थे। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली पेप्सिको (Pepsico) और नेस्ले (Nestle) के प्लास्टिक कचरे का कुल टोटल भी अकेले Coca Cola से कम था।
Break Free From Plastic ने अपने बयान मे कहा कि “दुनिया के शीर्ष प्रदूषणकारी प्लास्टिक प्रदूषण को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का दावा करते हैं, लेकिन इसके बजाय वे हानिकारक एकल-उपयोग प्लास्टिक (Single Use Plastic) पैकेजिंग का उपयोग भी जारी रखे हुए है ।
इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने एक पेपर बॉटल प्रोटोटाइप पेश किया, जो अपने शुरुआती चरण में है। कम्पनी का दावा है कि वो अपने World Without Plastic टार्गेट की तरफ़ प्रयासरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved