• img-fluid

    Vivo Y51 स्‍मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लांच, जानें कीमत

  • December 08, 2020


    Vivo स्मार्टफोन कंपनी ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Vivo Y51 को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । Vivo Y51 हैंडसेट को पिछले हफ्ते ही इंडोनेशिया में सबसे पहले पेश किया गया था। वीवो के इस लेटेस्ट फोन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज दी गई है। Vivo Y51 में 5000mAh बैटरी हैं। देश में इस फोन को 20 हजार रुपये से कम वाली कैटिगरी में उपलब्ध कराया गया है।

    Vivo Y51 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्धता

    Vivo Y51 को भारत में 17,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन टाइटेनियम सैफायर और क्रिस्टल सिंफनी कलर में आता है। इसके अलावा कंपनी ने Vivo Y30 के अपग्रेडेड वेरियंट को 14,990 रुपये में उपलब्ध कराने का ऐलान भी किया। अब यह फोन 6GB रैम के साथ भी खरीदा जा सकेगा। इससे पहले फोन सिर्फ 4GB रैम के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध था।

    Vivo Y51 स्‍मार्टफोन के खास फीचर्स :

    Vivo Y51 में 6.58 इंच फुल एचडी+ हैलो फुलव्यू एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें सॉफ्टवेयर की तो इसमें ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 दिया गया है।
    Vivo Y51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं। सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है।

     

    Share:

    Vivo Y30 स्‍मार्टफोन नया वेरियंट इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द हो सकता है लांच

    Tue Dec 8 , 2020
    Vivo ने जुलाई, 2020 में अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन वीवो व Y30 भारत में लॉन्च किया था। Vivo Y30 को तब 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में ही उपलब्ध कराया गया था। अब वीवो देश में इस स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरियंट लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने 6GB […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved