img-fluid

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुकेश खन्ना ने बोला बड़ा हमला

December 07, 2020

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और मुकेश खन्ना दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार है। अभी हाल ही मे मुकेश खन्ना ने सैफ अली खान अपना गुस्सा जाहिर किया है। सैफ अली खान ने अपनी महा बजट वाली फिल्म आदि पुरष को लेकर फस गए है। कुश समय ही पहले सैफ ने अपने किरदार को लेकर टिप्पणी की थी। महाभारत के भीष्म पितामह मतलब मुकेश खन्ना ने टिप्पणी की है।

सैफ़ अली खान ने इस इंटर्व्यू में कहा कि “ महा बजट पर बनने वाली “आदि पुरुष” फ़िल्म में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा दिलचस्प रहेगा। उसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और एंटर्टेनिंग दिखाया गया है।उसे हम दयालु बना देंगे। उसमें सीता हरण को न्यायोचित बताया जाएगा।

पता नहीं सैफ़ को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये इतना आसान है। लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा के मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूँ या मूर्खता ! उन्हें नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं। या फिर ये कि उन्हें पता है फिर भी जानबूझकर बोल रहे हैं। या फिर इसे मैं उन अपने आप को बुद्धिजीवी कहंने वाले डिरेक्टर प्रडूसर का दुस्साहस कहूँ जो अब भी ऐसी फ़िल्म्ज़ बनाने की जुर्रत रखते हैं।

सैफ़ ने लिखित माफ़ी माँग ली है अपने वक्तव्य के लिए। वाह ! क्या बात है !!कहते हैं अंग्रेज़ों ने एक ख़ूबसूरत शब्द बनाया है” सॉरी “। तीर मारो, बम चला लो, घूँसा मार दो और फिर कह दो “ सॉरी”। लेकिन हमें मंज़ूर नहीं। बोलने के पहले सोचा क्यों नहीं !!!! इस रावण कांड पर मैंने अपनी प्रतिक्रिया की एक छोटी सी विडीओ बनाई है।जिसे मैं आपसे शेयर करना चाहता हूँ।

Share:

सिलीगुड़ी में बीजेपी की रैली में हुई झड़प, पुलिस ने किया आंसू गैस का प्रयोग

Mon Dec 7 , 2020
सिलीगुड़ी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच सोमवार को सिलीगुड़ी शहर में झड़प हो गई। जिस समय झड़प हुई उस समय भाजयुमो के कार्यकर्ता राज्य के अस्थायी उत्तर बंगाल सचिवालय उत्तर कन्या में मार्च कर रहे थे। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मार्च को जारी रखने के लिए बैरिकेड्स को हटाया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved