• img-fluid

    पिनेकल में भी मनोहर वर्मा की करोड़ों की संपत्ति

  • December 07, 2020

     

    • दास की एक करोड़ की गाड़ी दबाने का मामला भी आया चर्चा में
    • नहीं पकड़ाया तो डीआईजी बढ़ाएंगे इनाम, घर तोडऩे के साथ छापेमारी भी जारी

    इंदौर। आज रावजी बाजार क्षेत्र में जिस गुंडे मनोहर वर्मा का प्रशासन और पुलिस घर तोड़ रही है, वहां उसका भाई अरुण रहता है। अरुण और मनोहर दोनों के नाम भाजपा नेता गोपी नेमा के घर हुए हमले के बाद आए थे, जिसके बाद से ही उन पर प्रशासन का यह दूसरा कमरतोड़ वार है। अरुण फिलहाल इसी मामले में जेल में बंद है। उस पर रासुका की कार्रवाई की गई थी। वहीं मनोहर वर्मा फरार है। डीआईजी उस पर इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
    मनोहर वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। उसकी संपत्तियों को ढहाने के साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसकी और कहां-कहां संपत्तियां हैं। इसी बीच विजय नगर के अधिकारी ने इस मामले में वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी है कि मनोहर वर्मा और आशीष दास की भी लिंक जुड़ी हुई है। दरअसल दोनों कभी साथ में काम कर चुके हैं। यही नहीं, आशीष दास की पिनेकल सिटी में मनोहर वर्मा की करोड़ों की संपत्ति की जानकारी पुलिस के पास पहुंच गई है। पुलिस उक्त संपत्ति के मालिकाना हक की रजिस्ट्रियां खंगालने में जुट गई है। जो खबर पहुंची है उसके अनुसार कुछ संपत्तियां दूसरे के नाम से ली गई हैं। आशीष दास की करीब एक करोड़ कीमत की एक कार मनोहर वर्मा ने हथिया ली थी। प्रशासन आशीष दास से भी इस मामले में पूछताछ करने की तैयारी कर रहा है। अभी मनोहर वर्मा पर 10 हजार का इनाम है।

    Share:

    टैक्स देने वालों के बड़ी राहत, इस स्कीम में कर सकते है बदलाव

    Mon Dec 7 , 2020
    नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग ((Income Tax Department) ने साफ किया है कि टैक्सपेयर्स डेक्लेरेशन में तब तक संशोधन कर सकते हैं जबतक टैक्स अथॉरिटीज टैक्स बकाया और टैक्स पेमेंट की पूरी जानकारी के साथ सर्टिफिकेट नहीं जारी कर देती हैं। विवाद से विश्वास स्कीम के तहत अगर आपने डेक्लेरेशन (Declaration) दे दिया है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved