सिडनी। रविवार को टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाने वाले और मैन ऑफ द मैच बने हार्दिक पांड्या। लेकिन पांड्या को लगता है कि उन्हें नहीं बल्कि टी नटराजन को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए थे।
उन्होंने कहा की रविवार को कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 195 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाकर हासिल कर लिया।
पांड्या ने 22 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। पांड्या को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया लेकिन पांड्या ने कहा कि नटराजन को यह पुरस्कार मिलना चाहिए था जिन्होंने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर दो विकेट लिए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved