बेगूसराय । सरकार के लाख कड़ाई के बावजूद हर्ष फायरिंग और शादी विवाह में हथियारों का प्रदर्शन कम नहीं हो रहा है। बेगूसराय में बहुत कम ऐसी शादी होती है जिसमें गोली नहीं चलता हो और गोलीबारी में बराबर घायल होने और मौत का सिलसिला चलता ही रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर रविवार की रात बारात विदाई के समय हर्ष फायरिंग में घायल एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। घटना एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट खेमकरणपुर की है। मृतक की पहचान अमित कुमार सिंह के पुत्र तन्मय कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीहट से जोकिया बारात जाने वाली थी। बारात जब घर से जोकिया के लिए निकलने वाली थी कि इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें एक गोली तन्मय को लग गई। गोली लगने से बच्चे वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा तो अफरातफरी मच गई।
खून से लथपथ बच्चे को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। इसके बाद सोमवार की सुबह शव गांव आते ही आक्रोशित लोगों ने बीहट चांदनी चौक के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया। बाद में काफी समझाने-बुझाने तथा दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हो सका है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है! (हि.स.)