अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की स्कूल में बास्केटबॉल मैच के दौरान पहनी गई जर्सी नीलाम की गई है। नीलामी में बिकने वाली हाई-स्कूल जर्सी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है। इस बेहद खास सफेद जर्सी का नंबर 23 है। ये जर्सी नीलामी में 192,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ 40 लाख भारतीय रुपए) में बिकी है।
दरअसल, बराक ओबामा ने ये जर्सी 1979 में पहनी थी। वो उस समय हाईस्कूल में थे। हवाई के पुनाहौ स्कूल में बास्केटबॉल मैच के दौरान उन्होंने इसे पहना था। नीलामी की जर्सी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बोली लगी और ये 192,000 डॉलर में बिकी। लेब्रोन जेम्स की जर्सी के पुराने रिकॉर्ड इसने तोड़ दिए। पूर्व राष्ट्रपति ने ये जर्सी साल 1979 में पुनाहौ स्कूल हवाई राज्य के खिलाफ एक चैंपियनशिप मुकाबले में बतौर टीम खिलाड़ी पहनी थी, किसी भी हाई स्कूल की जर्सी के लिए यह रिकॉर्ड कीमत है।
बोली में माइकल जॉर्डन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व एनएफएल क्वार्टरबैक कॉलिन कैपरनिक की पहनी गई जर्सियां भी शामिल थीं लेकिन ओबामा की जर्सी को लेकर बोली लगाने वालों में खास उत्साह दिखा। किसी भी हाई स्कूल की जर्सी के लिए यह रिकॉर्ड कीमत है। बराक ओबामा के हाई स्कूल की बास्केटबॉल जर्सी बीते साल 86 लाख में बिकी थी। बीते साल अगस्त में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक बास्केटबॉल जर्सी 1.20 लाख डॉलर (करीब 85,95,300 रुपए) में बिकी है। ऑक्शन हाउस के अनुसार, यह जर्सी तब की थी, जब ओबामा 18 साल के थे और हवाई के पुनाहौ हाई स्कूल में पढ़ते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved