img-fluid

 खेत में मवेशी घुसने पर विवाद पिता पुत्र ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

December 06, 2020
ग्वालियर। जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में रविवार को खेत में मवेशी घुसने से नाराज पिता पुत्र ने पड़ोसी की मारपीट कर दी, जब उसे बचाने के लिए बड़ा भाई आया तो उसके सिर में कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। हमलावर पिता पुत्र ने पहले हवाइ फायर किए उसके बाद युवक को गोली मार दी। पेट में गोली धंसते ही युवक बेसुध हो गया। गांव में झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घाटीगांव थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया टांका में रहने वाला लालू उर्फ रणवीर (30) पुत्र बालू बाथम रविवार की सुबह अपने खेत में था। लालू के पास ही पप्पू चौहान का भी खेत हैं। पप्पू के खेत में सुबह मवेशी घुस गए थे, पप्पू और उसके बेटे मोनू चौहान ने लालू पर आरोप लगाया कि मवेशी तूने खेत में भगाए हैं। लालू ने पप्पू से कहा कि चाचा मैने कोई मवेशी आपके खेत में नहीं भगाए हैं। इसी बात से नाराज पिता पुत्र की लालू से बहस हो गई। लालू अपने घर आ गया, उसके पीछे पड़ोसी पप्पू व मोनू भी आ गए। पिता पुत्र लालू को घर आकर गाली गलौच करने लगे। 
लालू के बड़े भाई मानसिंह ने गाली देने से मना किया तो उन्होंने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। मानसिंह का कुल्हाड़ी मारकर सिर फाड़ दिया। तभी मोनू घर से रिवाल्वर निकाल लाया और उसने पहले हवा में गोलियां चलाईं उसके बाद लालू को निशाना बनाकर उसके पेट में गोली मार दी। लालू बाथम के पेट में गोली धंसते ही हमलावर पिता पुत्र मौके से भाग गए। गंभीर रुप से घायल लालू को परिजन निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है। गोली लगने से लालू की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्राथमिकी दज कर ली है।

Share:

मप्र के ग्वालियर और ओरछा यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल

Sun Dec 6 , 2020
 भोपाल। प्रदेश के ऐतिहासिक शहर ग्वालियर और ओरछा यूनेस्को ने अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम के तहत वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल कर लिया है। पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञ इसे शहर के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे और उनका कहना है हेरिटेज की सूची में आने के बाद ग्वालियर की शक्ल पूरी तरह से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved