शेख मुर्तजा नागदा में बोहरा समाज के बच्चों को तालीम (पढ़ाने का कार्य) करता था। मृतक जाबीर के दो मंजिल मकान में किराए दार के रुप में रहता था। मकान के भूमितल पर एक गोदाम है। जबकि उपर बच्चों को तालीम दी जाती थी। पूरे मकान में मृतक अकेला रहता था। घटना का पता उस समय चला जब रविवार को मकान में काम करने बाई आई तो उसने जमीन पर शव देखा और इसकी सूचना समीप में रहने वाले लोगों व मकान मालिक को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीएमसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचे।
इनका कहना
खंडवा का निवासी एक युवक नागदा में बोहरा समाज के बच्चों को तालीम देता था। उस का शव रविवार सुबह एक मकान में संदिग्ध हालात में मिला है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक उपर से नीचे िगरा है।
श्यामचंद्र शर्मा, प्रभारी थाना नागदा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved