भारत की प्रमुख टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड U एंड i ने Safari वायरलेस स्पीकर भारत में दमदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है । वायरलेस स्पीकर में यह खासियत है कि आप इसे अपनी सुविधा अनुसार आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं । कंपनी ने अपने Safari स्पीकर को लेकर बेहतर साउंड और लंबी बैटरी लाइफ का वादा किया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है।
U & i सफारी स्पीकर के फीचर्स
इस वायरलेस सफारी स्पीकर में ब्लूटूथ: 5.0 खास फीचर्स दिया गया है जो 10 मीटर की कवरेज की दूरी तक चल सकता है । बात करें इस दमदार वायरलेस स्पीकर के बैटरी स्पेशिफिकेशन की तो 1500 एमएच की पावरफुल बैटरी दी गई जो 10 वाट्स पर चार्ज होती है । यह वायरलेस स्पीकर चार्ज करनें पर 4 घंटे की बैटरी लाइफ देता है । यह स्पीकर ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगी इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन, मेमोरी कार्ड स्लॉट और USB चार्जिंग पोर्ट भी है।
कीमत व उपलब्धता :
बात करें कीमत की तो U एंड i वायरलेस स्पीकर को 1,699 रुपये की कीमत पर भारत में लांच किया गया है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरलेस स्पीकर सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध किया गया है ।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने दो नए वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किए हैं जिनमें टोपर और फ्लायर शामिल हैं । इनमें से टोपर वायरलेस नेकबैंड में 500mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 60 घंटे के प्लेटाइम का दावा किया है। इस नेकबैंड को 3-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं U&i फ्लायर वायरलेस नेकबैंड 250mAh की बैटरी के साथ आता है जो 20 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है और इसका चार्जिंग समय 3 घंटे है। दोनों नेकबैंड में मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन से लैस हैं। दोनों नए नेकबैंड के साथ शानदार एक्सपेरियंस के लिए पैसिव नॉइज कैंसलेशन के साथ रिच बास एचडी स्टीरियो साउंड दिया गया है। इनमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और Google और सिरी असिस्टेंट फीचर्स का भी सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved