• img-fluid

    पेट्रोलियम डिपो के पास टैंकर चालक की चाकू से गोदकर हत्या

  • December 06, 2020

    • पुलिस बोली मामला संदिग्ध, पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

    भोपाल। भौंरी बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम के डिपों के पास कल रात एक टैंकर चालक की हत्या कर दी गई। शराब पीने के दौरान उसका अन्य चालकों से झगड़ा हुआ था। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चाकू के वार के निशान तो हैं लेकिन यह निशान किसी के हमले से आए हैं अथवा नशे की हालत में गिर जाने के कारण चाकू उसे लग गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
    खजूरी सड़क पुलिस को कल रात करीब नौ बजे सूचना मिली थी कि भौंरी बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम के पास एक युवक जख्मी हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिना ख्त 32 वर्षीय रामबाबू गुर्जर के रूप में की। वह राजगढ़ जिले का रहने वाला था तथा टैंकर चालक था। वह पेट्रोल व डीजल के टैंकर यानि कैप्सूल लेकर अक्सर ही बकानिया के डिपो में आता था। कल भी वह यहां पर पहुंचा था। पेट्रोल अथवा डीजल भरवाने के लिए अक्सर ही चालकों को लंबा इंतजार करना होता है इसी वजह से वे अपने खाने की व्यवस्था भी ट्रक को कतार में लगाने के बाद खुले मैदान में कर लेेते हैं। रामबाबू ने कल अन्य चालकों के साथ मिलकर खाना बनाया। इसके बाद उन्होंने शराब पी तथा खाना खाने लगे। इसी दौरान विवाद होने पर रामबाबू के साथ मारपीट कर दी गई। उस पर चाकू से वार किया गया। इसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रामबाबू के साथ खाना खाने वाले चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कुछ चालकों का कहना है कि रामबाबू के पास पहले से चाकू था। उसने अत्यधिक शराब पी ली थी। नशे की हालत में वह गिर गया जिसके कारण उसका चाकू उसी को लग गया, पुलिस इस तथ्य की जांच भी कर रही है। प्रारंभिक तौर पर इसे हत्या का मामला ही माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह साबित हो जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य टैंकर चालक मौके पर खाना बना रहे थे। रामबाबू उनके खाना मांग रहा था। उसने धमकी दी थी कि अगर उसे खाना नहीं दिया गया तो वह चाकू से अपनी नस काट लेगा। इसी कहासुनी के दौरान उसे चाकू की चोट लगी और उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मौत के पीछे झगड़े में आई चोट को वजह माना है इसलिए पुलिस की टीम मौके पर मौजूद चालकों सेख्ती से पूछताछ कर रही है।

    Share:

    मृदा की गुणवत्ता सुधारने मिला रहे खाद व पोषक तत्व

    Sun Dec 6 , 2020
    किसानों में मिट्टी की जांच कराने को लेकर आ रही जागरूकता भोपाल। मिट्टी की गुणवत्ता पर ही निर्भर करता है पेड़-पौधों, फसलों की उत्पादक क्षमता। विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार शहर व आसपास के क्षेत्रों में बहुतायत में काली मिट्टी पाई जाती है। जो सूखने पर बहुत कड़ी व गीली होने पर चिकनी व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved