भोपाल। कोटरा सुल्तानाबाद में रहने वाली एक लड़की से शादी के बाद आस्ट्रेलिया में पति द्वारा 40 लाख रुपए दहेज में मांगने का मामला सामने आया है। दहेज की मांग को लेकर एक साल से पति-पत्नी में विवाद चल रहा है। पति ने कुछ महीने पहले पीडि़ता को अपने घर से निकाल दिया है। पीडि़ता वर्तमान में आस्ट्रेलिया में ही है। चूंकि शादी भारत में दोनों परिवारों की सहमति और मौजूदगी में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत हुई थी, इसलिए पीडि़त लड़की के पिता की शिकायत पर भोपाल के कमला नगर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीडि़ता के पिता भोपाल के व्यवसायी हैं। कमला नगर थाना प्रभारी ने बताया कि संजय खण्डेलवाल अपने थाना क्षेत्र में रहते हैं। उनकी बेटी पढ़ाई करने के बाद आस्ट्रेलिया में जॉब कर रही थी। इसी दौरान आस्ट्रेलिया में जॉब करने वाले गुजराग निवासी मंथन शाह से उसकी मुलाकात हुई। दोनों परिवारों की सहमति से वर्ष 2015 में विवाह संपन्न हुआ। दोनों एक साथ रह रहे थे, लेकिन बीते एक साल से दोनों में दहेज को लेकर विवाद चल रहा है। पीडि़ता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामले में पति के माता-पिता को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपी परिवार गुजरात का रहने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved