भोपाल। राजधानी में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शातिर चोर कवर्ड कॉलोनियों से लेकर गली मोहल्लों में सड़कों पर खड़े वाहनों सहित होटल,हॉस्पिटल,कोचिंग,कॉलेज और हाई सिक्युरिटी एरिया विंध्याचल भवन की पार्किंग में खड़े वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर आठ वाहन चोरी की वारदातें दर्ज की जा चुकी हैं। हालांकि एक भी चोरी गए वाहन को पुलिस तलाश नहीं सकी है। सभी वारदातों को अलग-अलग थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस हर बार की तरह रटे हुए राग अलाप रही है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द चोरों को पकड़कर वाहन बरामद किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार अरेरा हिल्स स्थित विंध्याचल भवन की पार्किंग में खड़ी श्यामगोपाल शर्मा की हीरो होंडा बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। पिपलानी में स्थित मकान नंबर 136 बी विवेकानंद कॉलोनी रामकृष्ण चौधरी की घर के सामने खड़ी पल्सर बाइक के अज्ञात बदमाश ने पार कर लिया। वहीं अयोध्या नगर की संतोषी विहार कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी अशोक विकर्मा,मिसरोद के नंदी चौराहा से सौरभ चौहान,कोतवाली थाना इलाके में स्थित अट्टा से साबान खान,शाहजहांनाबाद में स्थित एडवोकेट कॉलोनी से फरहान खान,कोहेफिजा के विजय नगर स्थित अपार्टमेंट से प्यारेलाल महावर और कोहेफिजा की पंचजवटी कॉलोनी से जितेंद्र गोस्वामी के घर के बाहर खड़ी बाइक को बदमाशों ने चोरी कर लिया। सभी मामलों में पुलिस का कहना है कि घटना स्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। सभी मामलों की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
दो मकानों के ताले चटके, हजारों का माल पार
टीटी नगर और बागसेवनिया इलाके में स्थित दो सूने आवासों को चोरों ने निशाना बनाते हुए जेवरात और नकदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। जानकारी के अनुसार तुलसी नगर के मकान नंबर 92 ए/86 में रहने वाले वीरेंद्र दांडे के सूने आवास में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बदमाशों ने धावा बोला और सोने चांदी के जेवरात सहित 15 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं बागसेवनिया स्थित वर्णित अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 85 नारायण नगर में रहने वाले मिथलेश नागले के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी की पायल,कपड़े, नकद दस हजार लेकर चंपत हो गए। दोनों मामलों में भी पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved