• img-fluid

    महापौर व अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसंबर को होगा

  • December 06, 2020

    भोपाल। प्रदेश के नगर निगमों के महापौर और नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसंबर को भोपाल में होगी। इससे पहले 95 प्रक्रिया वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर हो चुकी है। सरकार यह साफ कर चुकी है कि नगरीय निकायों के चुनाव 1 जनवरी 2020 की स्थिति में बनी मतदाता सूची के आधार पर होगें। ऐसे में संभावना है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की अधिसूचना 15 दिसंबर तक जारी कर दी जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे रवींद्र भवन में महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही शुरू होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में 407 नगरीय निकायों में महापौर व अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण होना है। इनमें 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका और 292 नगर परिषद हैं। नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। लिहाजा जल्द ही निकाय चुनावों के लिए तारीख का ऐलान होगा। यह चुनाव भी एक जनवरी 2020 की मतदाता सूची के आधार पर ही कराए जाएंगे। ताकि तीन माह के अंदर ही चुनाव संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा सकें। इस संदर्भ में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने सूचना भी जारी की है। इसमें बताया गया है कि महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण नियम 1999 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    कोविड-19 स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित करे सरकार

    Sun Dec 6 , 2020
    कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग भोपाल। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कोरोना काल नौकरी पर रखे गए स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की मांग की है। कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved