भोपाल। स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अलग ही अंदाज में नजर आए। स्वच्छता सेवा सम्मान के दौरान स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है वहां प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि मैं इन दिनों गुंडों, अपराधियों और भूमाफियाओं का सफाया करने में लगा हूं और आप लोग गांव, शहर और प्रदेश को स्वच्छ करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार चौथी बार इन्दौर स्वच्छता के मामले में नंबर वन आया है इससे प्रदेश का गौरव बढ़ा है। वहीं भोपाल भी प्रदेश की सबसे स्वच्छ राजधानी में शुमार हुई है और यह सभी आप लोगों के कारण ही संभव हो सका है।
न भोपाल संभल रहा है न इन्दौर… हर दिन सैकड़ों मरीज
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा इन्दौर, भोपाल व ग्वालियर में मरीज मिल रहे हैं, जिसको लेकर सरकार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। इन्दौर में जहां लगातार 500 से ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहीं भोपाल में 300 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1352 नए केस मिले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved