• img-fluid

    आज से रात १० बजे तक खुलेगा बाजार

  • December 06, 2020

    • मुख्यमंत्री के निर्देश, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप भी सहमत
    • होटलों के साथ ही दुकानों को भी मिली छूट…व्यापार-कारोबार को राहत

    इन्दौर। हालांकि रोजाना पांच सौ से ज्यादा कोरोना मरीज इन्दौर में मिल रहे हैं, लेकिन कारोबारियों की मांग पर रात 10 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। संभवत: आज से ही होटल, दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। कल मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कलेक्टर को निर्देश भी दिए और क्राइसिस मैनेजमेंट समूह से चर्चा करने को कहा, जो कि 10 बजे तक बाजार खोलने के पक्ष में है। आज ही बैठक कर स्पष्ट निर्णय ले लिया जाएगा।
    अभी काफी शादियां भी हो रही हैं। इसके चलते भी कारोबारियों ने रात 10 बजे तक बाजार खुले रखने की मांग शासन से की है। वहीं दूसरी तरफ होटल, बार, रेस्टोरेंट संचालकों का कहना है कि थोड़े दिन पहले ही उन्हें अनुमति मिली और 8 बजे से बंद करने के कारण पूरा कारोबार फिर चौपट हो गया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सुरी ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा, जिसमें होटल, बार, रेस्टोरेंट को 10 बजे तक खोले जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने भी भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की। लिहाजा कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस से की। उसमें इन्दौर-भोपाल कलेक्टरों को कहा कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट समूह में चर्चा कर रात 10 बजे तक बाजार खोलने का निर्णय लें। इस संबंध में भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि वे कारोबारियों और होटल एसोसिएशन की मांग से सहमत हैं और संभवत: आज ही इस पर निर्णय कर अनुमति दे दी जाएगी। इस समूह में सांसद, विधायक और भाजपा शहर अध्यक्ष शामिल हैं और पिछली बार भी इसी तरह ताबड़तोड़ बैठक बुलाकर निर्णय लिए थे। लिहाजा संभव है कि आज से ही रात 10 बजे तक होटल, रेस्टोरेंट सहित दुकानों को अनुमति मिल जाएगी।

    Share:

    लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी

    Sun Dec 6 , 2020
    नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के संगठन द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले का असर आज पांचवें दिन भी घरेलू बाजार पर दिखा। रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में करीब 28 पैसे और डीजल के दाम में लगभग 30 पैसे की बढ़ोतरी की है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved