कश्मीरा शाह (Kashmiri Shah) ने हाल ही में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया है। अपना वजन कम करने के बाद कश्मीरा ने अपनी कई बोल्ड फोटोज शेयर की जिसमें वह अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। अब कश्मीरा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आवीएफ की वजह से उनका काफी वजन बढ़ा है।
कश्मीरा ने बताया कि उन्होंने अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए काफी मेहनत की है। कश्मीरा ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘जब मैं एक बार यूएस में कृष्णा के साथ शॉपिंग कर रही थी तब मैंने देखा कि मैं स्मॉल और मीडियम साइज में फिट नहीं हो रही। तब मुझे लगता कि मेरा वजन काफी बढ़ गया है। कश्मीरा ने कहा कि कृष्णा के कजिन ने उन्हें प्रोत्साहित किया।’
कश्मीरा ने कहा, ‘मैंने छोटे-छोटे हिस्सों में खाना शुरू कर दिया और 15 दिन में मैंने 3 किलो वजम कमकर लिया। इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया और फिर मैंने खूब वर्कआउट करना शुरू कर दिया। जब लॉकडाउन हुआ तब मैंने घर में भी मास्क पहनना शुरू कर दिया ताकि मैं ज्यादा ना खाऊं। जब तक लॉकडाउन हटा तब मेरा वजन 59 किलो हो गया था और आज मेरा वजम 56.4 किलो है। मुझे गर्व है कि मैंने अपना लक्ष्य पूरा किया।’
कश्मीरा ने बताया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि आईवीएफ प्रोसेस से उनका वजन बड़ेगा। हालांकि कृष्णा और कश्मीरा ने आखिर में सेरोगेसी का फैसला लिया।
कश्मीरा ने कहा, ’14 आईवीएफ प्रयास के दौरान कई स्टेरॉयड मेरे बॉडी में गए जिससे मैं हैवी हो गई। मैं कन्सीव करने की वजह से वर्कआउट भी नहीं कर सकती थी। जब कुछ सही नहीं हुआ तो मैं गुस्से में और ज्यादा खाना खाने लगी।’ कश्मीरा ने आगे कहा, ‘मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि मैंने अपना वजन कम किया है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved