अहमदाबाद । गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जीआर उंधवाणी और दाहोद के डिप्टी कलेक्टर दिनेश हाडियाल की आज कोरोना से मौत हो गई।
दिवाली की छुट्टियों के दौरान गुजरात हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीश जस्टिस जीआर उंधवाणी, न्यायमूर्ति एसी राव और न्यायमूर्ति आरएम सरीन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट रजिस्ट्री के कई कर्मचारियों को माइक्रो-कंसाइनमेंट जोन में रखा गया था।
जस्टिस जी आर उंधवाणी का जन्म 25 नवम्बर, 1961 को हुआ था। उन्होंने नवगुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से 1983 में बीकॉम की डिग्री प्राप्त की। तीन साल बाद उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की। वह वर्तमान में गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद साल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।
उधर, दाहोद के डिप्टी कलेक्टर दिनेश हाडियाल की भी कोरोना उपचार के दौरान आज मृत्यु हो गई। वह लिमखेड़ा प्रांत अधिकारी के रूप में सेवारत थे। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वडोदरा में उनका इलाज चल रहा था।
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,510 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 322 मामले अहमदाबाद शहर के हैं। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 4,13,615 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने के बाद 1,96,992 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। फिलहाल राज्य में कोरोना के 14,778 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 92 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और शेष 14,686 की हालत स्थिर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved