बेंगलुरु । मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की बंद नहीं करने की चेतावनी के बावजूद कन्नड़ चलुवली वाटाल पक्ष के मुखिया वाटाल नागराज के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ कन्नड़ एसोसिएशन की ओर से शनिवार को राज्यव्यापी बंद के आह्वान का मिला-जुला असर दिखा। कन्नड़ संगठन सरकार द्वारा मराठा समुदाय विकास बोर्ड के गठन के फैसले का विरोध कर रहे हैं।
विभिन्न कन्नड़ समर्थक संगठनों के सैकड़ों प्रदर्शनकारी शहर स्थित टाउन हॉल के पास एक मंच पर एकत्रित हुए। मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय कृष्णा, टाउन हॉल, नगर निगम सर्कल और फ्रीडम पार्क सहित अनेक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की है। इस बंद में कम से कम एक दर्जन कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता भी शामिल हैं जिसमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और राजकुमार फैंस एसोसिएशन के प्रमुख सा.रा. गोविंदू भी शामिल हैं।
बंद के मद्देनजर टाउन हॉल के पास प्रदर्शनकारी पहुंच रहे हैं जबकि शहर पुलिस विभिन्न स्थानों से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले रही है। मल्लेश्वरम में 13वें क्रॉस पर महिलाओं सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। यह सभी टाउन हॉल की ओर जा रहे थे। राज्य के कई जिलों से भी बंद की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में पहले से ही ब्राह्मण और आर्य वैश्य बोर्ड विकास निगम मौजूद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved