• img-fluid

    पहले टी 20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 162 रनों का लक्ष्य

  • December 04, 2020

    कैनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 161 रन का स्कोर खड़ा किया है।

    इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और ओपनिंग करने आए शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए।

    भारत की दिक्कतें पहली विकेट के जल्द गिरने के बाद भी खत्म नहीं हुईं, और इसके बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान विराट कोहली (9), संजू सैमसन (23), मनीष पांडे (2) और हार्दिक पंड्या (16) कुछ खास नहीं कर पाए।

    हालांकि, केएल राहुल ने एक छोर लगातार संभाले रखा और एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 40 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली।

    इसके बाद, रविन्द्र जडेजा ने भारतीय इनिंग को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। जडेजा ने सिर्फ 23 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्के लगाए।

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोइजेस हेनरिक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इसके अलावा, स्टार्क ने दो विकेट अपने नाम किए। मिचेल स्वेप्सन और एडम ज़मपा ने एक – एक विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वर्ष 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, नड्डा ने किया उत्तराखंड से आगाज

    Fri Dec 4 , 2020
    – नड्डा 120 दिन के राष्ट्रव्यापी प्रवास कार्यक्रम के तहत हर राज्य में जाएंगे नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2024 के आम चुनावों की तैयारियों का आगाज कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी शुरूआत उत्तराखंड से की है। नड्डा अपने 120 दिन के राष्ट्रव्यापी प्रवास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved