नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narandra Modi) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वैक्सीन के स्टॉक और रियल टाइम इन्फॉर्मेशन के लिए एक खास सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।
शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों के खिलाफ अफवाहें फैलाई जाती हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे लोगों को वैक्सीन को लेकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोविड वैक्सीन तैयार हो जाएगी और भारत में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
Speaking at the All Party Meeting. https://t.co/TZaJ5DJBXz
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद कहा कि कुछ दिन पहले मेरी टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों से भी बात हुई है। हमारे वैज्ञानिक अपनी सफलता को लेकर काफी आश्वस्त हैं। भारत में 8 वैक्सीन ट्रायल के अलग-अलग स्टेज में हैं और उनका निर्माण भारत में ही होगा । देश की तीन वैक्सीन भी अलग-अलग स्टेज में हैं
पीएम (Modi) ने कहा पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्ग लोगों को और गंभीर बीमारियों से जुड़े लोगों को टीका लगाया जाएगा। केंद्र और राज्य की सरकारें वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर तेजी से काम कर रही हैं, हालांकि अभी कोविड वैक्सीन की कीमत को लेकर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बताया, लेकिन संकेत जरूर दिए कि इसमें सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन की लागत पर चर्चा कर रही हैं।
इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ शीर्ष केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। तृणमूल कांग्रेस की ओर से सुदीप बंधोपाध्याय, राकांपा से शरद पवार, टीआरएस से एन एन राव, शिवसेना से विनायक राउत बैठक में शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved