इंदौर।सुदामा नगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अभी तक इस क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित नहीं किया जा सका है। आज भी यहां 14 संक्रमित मरीज निकले।
पिछली 12 तारीख से सुदामा नगर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 नवम्बर के बाद तो यहां प्रतिदिन 10 से ज्यादा मरीज निकल रहे हैं और इनकी संख्या सवा दो सौ के आसपास पहुंच गई है। लगातार निकल रहे मरीजों के कारण आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों में डर पनपने लगा है। हालांकि यहां उषानगर एक्सटेंशन और गुमाश्ता नगर में भी कोरोना मरीज लगातार मिल रहे हैं।
भाजपा के एक और नेता कोरोना पॉजिटिव
भाजपा में लगातार नेता कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं, जिनमें से कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। गोपी नेमा अभी यूनिक अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। वहीं भाजपा नेता मनोहर मेहता भी गत दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गए। वे भाजपा संगठन में कलेक्टोरेट एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों को देखते हैं। पिछले चुनाव में भी वे पूरी तरह से सक्रिय थे। हालांकि तब वे संक्रमित नहीं हुए, लेकिन बाद में लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच कराई और पॉजिटिव आ गए। वे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved