img-fluid

प्रयागराज : आईपीएल की तर्ज पर होगा पीपीएल

December 04, 2020

– आठ टीमें, 128 खिलाड़ियों में होगी जोर आजमाइश

प्रयागराज। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर अपने शहर में भी क्रिकेट का धूम-धड़ाका देखने को मिलेगा। 20 दिसम्बर से शुरू हो रही प्रयागराज प्रीमियर लीग (पीपीएल) के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। प्रयागराज सहित तीन जिलों में ट्रायल के बाद 128 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

लीग के आयोजन सचिव अश्वनीजीत पाल ने बताया कि पीपीएल के लिए ट्रायल के बाद 128 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें आठ टीमों में बांटा जायेगा। सभी टीम में 16-16 खिलाड़ी होंगे। 11 से 13 दिसम्बर तक होने वाले ट्रायल के लिए प्रयागराज, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ को चुना गया है। जहां अलग-अलग तिथियों पर खिलाड़ियों का चयन होगा।

पीपीएल के सभी मैच टी-20 फार्मेट पर रंगीन कपड़ों में सफेद गेंद से होंगे। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये की नगद धनराशि दी जाएगी। उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये मिलेंगे। ट्रायल के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। दोनों तरह के रजिस्ट्रेशन के लिए 700 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। शहर में पांच जगह डीएस स्पोर्ट्स सिविल लाइन्स, राही स्पोर्ट्स कर्नलगंज, केएस स्पोर्ट्स कटरा, किशोरी लाल डिग्री कॉलेज नैनी एवं भानु प्रताप क्रिकेट अकादमी झूंसी के साथ रिजवी कॉलेज कौशांबी में ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध होंगे।

प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें देवेश मिश्र को संरक्षक, हसबीन अहमद सह संरक्षक, विजय प्रकाश अध्यक्ष, समीर मिश्र उपाध्यक्ष, सचिन प्रकाश सचिव, केशव मिश्र उप सचिव एवं अश्वनीजीत पाल को आयोजन सचिव बनाया गया है। तकनीकी समिति का जिम्मा अखिलेश त्रिपाठी को सौंपा गया है। मीडिया इंचार्ज खुर्शीद अहमद राईन होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

उप्र: आर्थिक गतिविधियों ने नवम्बर में भी पकड़ी रफ्तार, 10903.87 करोड़ का कमाया राजस्व

Fri Dec 4 , 2020
– नवम्बर, 2019 के सापेक्ष इस वर्ष राजस्व मदों में 345 करोड़ से अधिक की वृद्धि -वैट के अन्तर्गत गत वर्ष की तुलना में 381.59 करोड़ का इजाफा लखनऊ। प्रदेश के कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई आर्थिक गतिविधियां फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रही हैं। माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर में आर्थिक गतिविधियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved