• img-fluid

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जफरुल्लाह जमाली का निधन

  • December 03, 2020

    इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Pakistan Prime Minister) जफरुल्लाह जमाली (Zafarullah Jamali ) का बुधवार को रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जमाली को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। तबसे वे अस्पताल में थे। उनकी रिश्तेदार सीनेटर सना जमाली ने बताया कि बुधवार शाम उन्होंने आखिरी सांस ली।

    गौरतलब है कि जमाली नवंबर 2002 से जून 2004 तक पाकिस्तान के पीएम रहे । वे नवंबर 2002 से जून 2004 तक पाकिस्तान के पीएम रहे। उस समय परवेज मुशर्रफ देश के राष्ट्रपति थे। जमाली कई भाषाओं के जानकार थे।

    मीर ज़फ़रुल्लाह खान जमाली एक जनवरी 1944 को बलूचिस्तान के जिला नसीरआबाद के गांव रोझान जमाली में पैदा हुए थे। प्रारंभिक शिक्षा रोझान जमाली में ही प्राप्त की। बाद में सेंट लॉरेंस कॉलेज घोड़ा गली मरी, एलिसन कॉलेज लाहौर और 1965 में गवर्नमेंट कॉलेज लाहौर से इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। ज़फ़रुल्लाह जमाली प्रांत बलूचिस्तान से अब तक पाकिस्तान के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं। ज़फ़रुल्लाह जमाली अंग्रेजी, उर्दू, सिंधी, बलोची, पंजाबी और पश्तो भाषा में महारत रखते हैं।

    Share:

    अमेरिका, चीन से आयात पर लगे शुल्क तुरंत नहीं हटाए जाएंगे-बाइडन

    Thu Dec 3 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका (US) के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden) ने कहा कि वह मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से होने वाले कई वस्तुओं के आयात पर लगाये गये शुल्क को तुरंत नहीं हटाने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप सरकार द्वारा चीन के साथ किये गये प्रारंभिक व्यापार सौदे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved