• img-fluid

    सोशल मीडिया पर वायरल हुई जूही चावला की थ्रोबैक तस्वीर

  • December 03, 2020

    सोशल मीडिया पर जूही की थ्रोबैक तस्वीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दिग्गज अदाकारा जूही चावला का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है। जूही ने 1984 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद जूही को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने 1986 में मल्टी स्टारर फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

    साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ जूही की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म में न सिर्फ जूही के अभिनय को सराहा गया, बल्कि इस फिल्म ने जूही को रातों रात स्टार बना दिया। इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे। जूही चावला ने हिंदी, कन्नड़ ,मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी और बंगाली भाषा की कई फिल्मों में नजर आई। उनकी प्रमुख फिल्मों में प्रतिबन्ध, बोल राधा बोल, डर, दरार, दीवाना मस्ताना, यस बॉस़, इश्क, माय ब्रदर निखिल, गुलाबी गैंग, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि शामिल हैं। जूही ने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया जिसमें फिर भी दिल हैं हिन्दुस्तानी, अशोका और चलते-चलते शामिल हैं। इसके अलावा जूही सोनी टीवी के रियलिटी शो झलक दिखला जा की जज भी रही। जूही चावला पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले कुछ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी है और इस दिशा में कार्य भी कर रही हैं।

    इनके अलावा जूही चावला आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन भी हैं। जूही की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। जूही चावला सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है और वह अक्सर फैंस के साथ सकारात्मक कार्यों के बारे में अपने विचार साझा करती रहती है। सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग की संख्या लाखों में हैं।

    Share:

    फिल्म 'इंदु की जवानी' का दूसरा गाना 'दिल तेरा' आज होगा रिलीज

    Thu Dec 3 , 2020
    अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ का दूसरा गाना ‘दिल तेरा’ आज यानि गुरुवार को रिलीज होगा। फिल्म ‘इंदु की जवानी’ में कियारा आडवाणी के अपोजिट आदित्य सील मुख्य भूमिका में होंगे। गाना ‘दिल तेरा’ में कियारा आडवाणी और आदित्य सील रेट्रो अवतार में दिखाई देंगे। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर गाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved