नई दिल्ली। हाल ही में स्पाइस जेट (Spice Jet) ने बताया की उनकी कोरोना वैक्सीन के शिपमेंट (Shipment) के लिए कार्गो सेवाएँ एकदम तैयार है,कार्गो शिपमेंट की सेवाएँ एक नियंत्रित तापमान (40डिग्री सेल्सियस से + 25डिग्री सेल्सियस) के साथ उपलब्ध है।
स्पाइस जेट ने ये घोषणा करी है कि भारत में कोरोना के टीकाकरण के कार्य में वो अपना योगदान देगी।इस दौरान लोगों की मदद करने के लिए अपनी तरफ़ से लॉजिस्टिक (Logistic) सपोर्ट देने के लिए स्पाइस जेट कोल्ड चैन सर्विस दे रही है और इसके लिए उसने दूसरे देशों के कोल्ड चैन लॉजिस्टिक लीडर से टाई अप(Tie-Up) भी करा है।
स्पाइस एक्सप्रेस (Spice Express) जो की स्पाइस जेट का लॉजिस्टिक आर्म है और कोल्ड चैन सेवा की आर्म स्पाइस फ़ार्मा प्रो दोनो को एक साथ इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
स्पाइस जेट 40डिग्री सेल्सियस से + 25डिग्री सेल्सियस तक के नियंत्रित तापमान के साथ कार्गो शिपमेंट सेवा प्रदान करता है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय जगहों के लिए नॉन स्टाप कनेक्टिविटी देता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved