img-fluid

800 तक मिलने लगे Corona मरीज…दिसम्बर में टूटेगा रिकॉर्ड

December 02, 2020

इंदौर में तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण… निजी लैब में जांच करवाने वालों की भीड़… कल बुलाई प्रशासन ने बैठक
इन्दौर। जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहर में बढ़ रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसम्बर माह में रिकॉर्ड टूट जाएगा। अभी तक दिसम्बर माह में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले थे, मगर अब 800 तक मरीज रोजाना मरीज मिल रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में 600 मरीजों की ही जानकारी दी है। निजी लैबों में बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट लोग करवा रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को 3-3 दिन में रिपोर्ट मिल रही है। लिहाजा कल निजी लैब संचालकों की बैठक भी बुलाई है।
दीपावली के बाद से इंदौर में तेजी से कोरोना मरीज बढऩे लगे हैं, जिसके चलते प्रशासन को कंटेन्मेंट एरिया भी घोषित करना पड़ रहा है। हालांकि यहां रहने वाले लोग इसके खिलाफ हैं और उनका कहना है कि जब सभी क्षेत्रों में मरीज ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं तो फिर किसी इलाके को बंद करने का क्या औचित्य है? मार्च से इंदौर में कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई और सबसे अधिक 11 हजार 225 मरीज सितम्बर महीने में मिले। उसके बाद अक्टूबर में यह आंकड़ा 9644 रहा और नवम्बर में 8 हजार 572 कोरोना मरीज मिले। मगर ऐसा लगता है कि दिसम्बर माह में सितम्बर का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा और 15 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिल सकते हैं, क्योंकि शहर में जिस तरह शादियों के आयोजन हो रहे हैं, उससे अनुमान है कि बड़ी संख्या में लोग संक्रमित होंगे। अभी संभ्रांत परिवारों में सबसे ज्यादा संक्रमण फैल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बीते 24 घंटे में लगभग 800 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने 5274 टेस्टिंग में 595 पॉजिटिव बताए हैं। फिलहाल 4556 कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है। शहर के सभी निजी प्रमुख अस्पतालों में तो बेड भर चुके हैं और बड़ी मुश्किल से मरीजों का एडमिशन हो पा रहा है।
दो सरकारी वकील भी कोरोना संक्रमित, अब तक आधा दर्जन आए चपेट में
यहां पदस्थ दो और सरकारी वकील कोरोना संक्रमित हो गए। अब तक सरकार की ओर से पैरवी करने वाले आधा दर्जन वकील महामारी की चपेट में आ चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक अब दो सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी सूचना तत्काल जिला अभियोजन अधिकारी अकरम शेख ने जिला जज को भेज दी है। जिला अभियोजन शाखा में अब तक कुल जमा आधा दर्जन एडीपीओ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से चार तो वापस स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा दो बाबू भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इससे अभियोजन शाखा में चिंता की लहर व्याप्त है।
236 इलाकों में घोषित किए 605 पॉजिटिव मरीज
क्षेत्रवार जो सूची तैयार हुई उसमें 236 इलाकों में 605 पॉजिटिव और बढ़ गए हैं। इनमें सबसे अधिक सुदामा नगर में 17, तिलक नगर में 12, भंवरकुआं में 11 और खातीवाला टैंक, सुखलिया में 9-9, सिलिकान सिटी, गोयल नगर, विष्णुपुरी में 8-8 मरीजों के अलावा द्वारकापुरी, त्रिवेणी कालोनी, लुनियापुरा, चोइथराम हॉस्पिटल में 7-7 मरीजों के अलावा योजना 71, बिचौली मर्दाना, गुजरखेड़ा महू में 6-6 तो खजराना, राजमोहल्ला, विजय नगर, सेम्स परिसर, सिंधी कालोनी, वैशाली नगर, बाणगंगा, बृज विहार कालोनी में 5-5 मरीज मिले हैं। इसी तरह जूना रिसाला, लिम्बोदी ग्राम, साधु वासवानी नगर, बख्तावरराम नगर, क्लर्क कालोनी, साउथ तुकोगंज, योजना 78, खातीपुरा सहित अन्य क्षेत्र में 4-4 मरीज बढ़े।
सुदामा नगर में फिर मिले 17 पॉजिटिव
जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में आज फिर सुदामा नगर इलाके में 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा तिलक नगर, भंवरकुआं, खातीवाला टैंक, सुखलिया व सिलिकान सिटी सिटी सहित अन्य इलाकों में 40 मरीज आए हैं। गोयल नगर, विष्णुपुरी कॉलोनी, द्वारकापुरी, त्रिवेणी कॉलोनी, लुनियापुरा महू, चोइथराम हॉस्पिटल, स्कीम नंबर 71, बिचौली मर्दाना, गुजरखेड़ा, खजराना, राजमोहल्ला, विजय नगर, सिंधी कॉलोनी, महालक्ष्मी नगर सहित अन्य इलाकों में भी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं।

Share:

6 से Rewa तो 7 से इन्दौर से चलेगी Special Train

Wed Dec 2 , 2020
रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल, अभी तक इस रूट पर नहीं थी ट्रेन कनेक्टिविटी इन्दौर। कोरोना का प्रभाव कम होते ही विंध्याचलवासी लंबे समय से दूसरी ट्रेनों की तरह इन्दौर-रीवा ट्रेन शुरू करने की मांग कर रहे थे। अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई। रेलवे प्रशासन ने 6 दिसम्बर को Rewa से तो 7 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved