कैनबरा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 302 रन बनाए हैं। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (92) और रविन्द्र जडेजा (66) पहली इनिंग के हीरो रहे, जिन्होंने टीम को एक मुश्किल परिस्थिति से निकालकर कर एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
इससे पहले, मनुका ओवल मैदान पर टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए ओपनिंग करने आए शिखर धवन को इस बार शुभमन गिल के रूप में नया साथी मिला। हालांकि, धवन इस बार टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और वे छठे ओवर में 16 रन बनाकर सीन एबॉट का शिकार बने।
धवन के आउट होने के बाद, क्रीज पर भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने के लिए आए। कोहली और गिल ने पहले झटके के बाद टीम को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। लेकिन गिल एक अच्छी शुरुआत के बाद 33 रन बनाकर एशटन एगर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (19) भी शुरुआत मिलने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद केएल राहुल भी सिर्फ 05 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल के आउट होने के बाद मैदान में हार्दिक पंड्या आए। पंड्या ने कुछ देर तक कप्तान कोहली का अच्छा साथ दिया, लेकिन, कोहली 32वें ओवर में 63 रन बनाकर जोस हजेलवुड का शिकार बने।
कोहली के आउट होने के बाद पंड्या को दूसरे छोर से रविन्द्र जडेजा का साथ मिला। इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवीं विकेट के लिए 150 रनों की शानदार साझेदारी की। पंड्या ने सिर्फ 76 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के मदद 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तो वहीं, जडेजा ने 50 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एगार ने दो विकेट लिए। जबकि हजेलवूड, एडम जमपा और एबॉट ने एक – एक विकेट झटके। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved