भोपाल। दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही कई केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को और कर्ज लेने की अनुमति की मांग की है। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के हिस्से का जीएसटी का एक प्रतिशत बढ़ाकर रकम देने की मांग भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के साथ हुई उनकी चर्चा में लंबित परियोजना के साथ ही मध्यप्रदेश के विकास को लेकर भी चर्चा हुई। उनसे चर्चा के दौरान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संबंध में भी चर्चा हुई। शिवराज ने कहा कि उपचुनाव में मिली जीत पर मोदी ने बधाई भी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved