नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से पूरे देश में किसी को भी किसी भी नम्बर पर कॉल करने पर अमिताभ बच्चन की आवाज़ में कोरोना की कॉलर ट्यून (Caller Tune) सुनने में आ रही है ।और ये सरकार द्वारा इसलिए किया जा रहा है कि लोग लापरवाह ना हो और वो कोरोना को लेकर हमेशा सतर्क रहे।
जहाँ तक ये कुछ दिन की बात होती तो ठीक था ,पर अब हर कॉल के दौरान इसको सुनना लोगों को परेशान कर रहा है और वो इसको नहीं सुनना चाहते है ।ऐसे में हम आपको बताएँगे की कैसे इसको नज़रंदाज़ किया जा सकता है।
1.जानिए कैसे जियो (Jio) के ग्राहक इसको रोक सकते है-ग्राहक अपने मोबाइल नम्बर से STOP लिखकर 155223 पर भेज दे ।फिर देखिए इसके बाद ये कॉलर ट्यून आपको नहीं सुनाई देगी।साथ ही यदि आपको इसको स्थाई रूप से नहीं बंद करना है और संदेश सुनाई दे फिर उसके बाद रोकना है तो आप संदेश सुनाई देने पर * या 1 दबाकर इसे बंद कर सकते हैं।
2. कैसे एयरटेल (Airtel) के ग्राहक रोक सकते है -आप भी इस संदेश को आसानी से बंद कर सकते हैं. इस हेतु अपने एयरटेल नंबर से *646*224# डायल करना होगा. इसके बाद 1 दबा दें।और यदि सिर्फ़ संदेश सुनना बंद करना है तो कॉल लगाते ही कोरोना ट्यून सुनाई दे तो बिना देरी *या 1 दबा दें।
3. कैसे वोडाफ़ोन-आइडिया (Vi) के ग्राहक रोक सकते है-बस आप अपने मोबाइल से CANCT लिखकर 144 पर भेज दे और फिर ये तुरंत बंद हो जाएगी ।या फिर दूसरी कम्पनीज़ के जैसे आप भी संदेश नहीं सुनने के लिए कोरोना ट्यून सुनाई देते ही * या 1 दबाकर इसे बंद कर सकते है ।
4. कैसे बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहक इसे रोक सकते है-भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहकों के लिए भी ये बहुत आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल UNSUB लिखकर 56700 या 56799 भेजना होगा.
सरकार द्वारा अभी इसकी रोक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है पर कम्पनीज़ द्वारा उनके ग्राहकों के लिए ये सुविधा देना ज़रूरी हो गया था ताकि उन्हें कोई दिक़्क़त ना हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved