img-fluid

फिल्‍म ‘बच्चन पांडे’ में हुई जैकलीन फर्नाडीज की एंट्री

December 02, 2020

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म में कृति सेनन और अरशद वारसी की एंट्री की हुई है। वहीं अब इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज नजर आएंगी। यह जानकारी खुद अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

जैकलीन फर्नाडीज इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। वहीं अब जब कोरोना काल में सरकार की तरफ से फिल्मों की शूटिंग से रोक हटा दी गई है तो निर्माताओं ने भी फिल्म की शूटिंग को जल्द पूरा करने का निर्णय लिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी लीड रोल में है।

इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में जैसलमैर में शुरू होगी जो मार्च 2021 तक चलेगी। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साल 2014 में आई तमिल फिल्म ‘विराम का रीमेक है। ‘बच्चन पांडे’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को साजिद नाडियावाल प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।

Share:

लव जिहाद के विरोध में योगी सरकार का कमजोर विधेयक

Wed Dec 2 , 2020
  : डॉ. निवेदिता शर्मा भारतीय साहित्‍य प्रेम आख्‍यानों से भरा पड़ा है। प्रेम होते समय यह नहीं देखता कि स्‍त्री-पुरुष के बीच कौन सा पंथ, धर्म, सम्‍प्रदाय है, प्रेम तो बस हो जाता है। पुरातन से लेकर आधुनिक साहित्‍य का कोई भी पन्‍ना उठा लें, वह यही कहता नजर आएगा कि प्रेम सिर्फ समर्पण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved