img-fluid

मोहम्मद आमिर ने खोली टीम प्रबंधन की पोल, कहा- थकान होने पर ब्रेक लेने से डरते हैं खिलाड़ी

December 01, 2020

कराची। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पीसीबी और टीम प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी थकान महसूस करने के बावजूद ब्रेक मांगने से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि टीम प्रबंधन के साथ ‘संवादहीनता  के कारण उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।

 

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आमिर ने कहा कि खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच संवाद और आपसी समझ बेहतर करने की जरूरत है। आमिर ने ‘न्यूज वन’ चैनल से कहा, ‘समस्या यह है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट में कोई खिलाड़ी यह कहने की हिम्मत करता है कि वह ब्रेक चाहता है तो उसे बाहर कर दिया जाता है इसलिए खिलाड़ी अब टीम प्रबंधन से इस बारे में बात करने से डरते हैं।’

 

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसी मानसिकता है जहां खिलाड़ी टीम से बाहर होने से डरते हैं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के बीच संवादहीनता की इस स्थिति को खत्म किया जाना चाहिए।’ आमिर ने कहा, ‘अगर खिलाड़ी ब्रेक चाहता है तो उसे टीम प्रबंधन से बात करने में खुशी होनी चाहिए और उन्हें उसका नजरिया समझना चाहिए और टीम से बाहर करने की जगह उसे आराम देना चाहिए।’

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम से बाहर किए गए आमिर ने कहा, कि पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के उनके फैसले पर गैरजरूरी विवाद पैदा किया गया। उन्होंने कहा, ‘मिकी आर्थर हमारे मुख्य कोच थे और कोई भी उनसे पूछ सकता है। मैं 2017 से उन्हें कह रहा था कि अगर मेरे काम के बोझ का प्रबंधन नहीं किया गया तो मुझे टेस्ट क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा।’

Share:

वार्नर की अनुपस्थिति से नुकसान,लेकिन टीम में विकल्प के तौर पर कई खिलाड़ी : एरोन फिंच

Tue Dec 1 , 2020
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने सोमवार को स्वीकार किया कि स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में टीम को नुकसान तो हुआ है,लेकिन टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उनका बेहतर विकल्प हो सकते हैं। फिंच ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशाने और मैथ्यू वेड को वार्नर का संभावित विकल्प बताया। फिंच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved