मुंबई। बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहाँ कितने ही राज छुपे हुए है ,जैसे किसी ने अपना रिलेशन छुपा रखा है तो किसी ने शादी तक भी छुपा रखी है और उसका एक कारण है एक्टर्स का अपनी निजी ज़िंदगी को लाइम लाइट से दूर रखना पर ,कहते है ना जितना जो चीज़ छुपाई जाती है उतना लोग उसमें इंटरेस्ट लेने लगते है बस वैसा ही कुछ हुआ है सनी देओल के साथ भी।इनकी पत्नी के बारे में जानने में बहुत लोग उत्सुक रहे।
1983 से बॉलीवुड में शुरूवात करने वाले सनी की पहली डेब्यू फ़िल्म थी “बेताब” और उनकी को-स्टार थी अमृता सिंह फिर ऐसा सुनने में आया है कि फ़िल्म के बाद से इनका अफ़ेयर चल रहा है ।
हालाँकि जब इसके बारे में अमृता की माँ को पता पड़ा तो उन्होंने सनी के बारे में जानकारी निकाली तब उन्हें मालूम हुआ कि वो शादीशुदा है।
1984 में सनी देओल ने पूजा से शादी रचाई थी वो आधी भारतीय मूल की है और आधी ब्रिटिश। पेशे से पूजा एक बहुत अच्छी राइटर है और वो सनी की एक फ़िल्म “यमला पगला दीवाना 2” की स्टोरी लाइन भी लिख चुकी है ,चुकि उन्हें कैमरा के सामने आना पसंद नहीं है इसलिए उनके बारे में कम ही लोगों को पता है।
सनी के शादी छुपाने का एक बड़ा कारण था करियर (Career) क्यूँकि पहले ऐसा समझा जाता था कि जिस भी एक्टर या एक्ट्रेस ने शादी कर ली मतलब उनका करियर अब धीमा होने वाला है ।
वैसे सनी की निजी ज़िंदगी पर ध्यान दे तो उनके और पूजा के दो बेटे है करण देओल और राजवीर देओल।करण बॉलीवुड में “पल-पल दिल के पास” मूवी से डेब्यू कर चुके है और राजवीर की अभी बॉलीवुड में आने की शुरूवात भी नहीं हुई है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved