• img-fluid

    Samsung ला रहा वॉइस कमांड से खुलने वाला स्मार्टफोन

  • November 30, 2020

    साल दर साल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. इसी क्रम में दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ऐसा फोन लेकर आ रही है जिसको सिर्फ आप अपनी आवाज के जरिए ही अनलॉक कर सकेंगे. कंपनी अपकमिंग गैलेक्सी S21 सीरीज में बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर देगी. इस फीचर में कंपनी बिक्सबी वॉयस का यूज कर सकती है. एक रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज को वन यूआई के 2.1 वर्जन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसके अलावा इसमें कई एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए जाएंगे. इन्हीं फीचर्स में से एक डिवाइस को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक के लिए Bixby वॉयस का यूज करने का ऑप्शन होगा. इसके पिछले वर्जन, यूजर्स को ‘Hi Bixby’ बोलकर अपने डिवाइस अनलॉक करने की परमिशन अनुमति देता है, इसलिए एक मौका है जब यह अगले साल अपनी वापसी करता है, तो यूजर्स अपने फोन को उसी तरह अनलॉक करने में सक्षम होंगे.

    वहीं जब आप इसे ‘Hi Bixby’ बोलकर कहकर जगाते हैं, तो बिक्सी के पास डिवाइस को आपकी ऑर्डर्स को मानने की क्षमता होती है, और शुरुआती तौर पर यह हैंड्स-फ्री डिवाइस अनलॉकिंग के लिए वॉइस पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन भी पेश किया. इनमें से कोई भी सुविधा अब बिक्सबी में नहीं मिल सकती है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि वन यूआई 3.1 यूजर्स को फोन की लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी सेटिंग्स से बिक्सबी वॉयस अनलॉक को सलेक्ट करने देगा. हालांकि, यह कैसे काम करेगा इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज को जनवरी 2021 में लॉन्च कर सकती है. इसकी पहली बिक्री फरवरी की शुरुआत में हो सकती है. इसमें स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा जैसे तीन मॉडल हो सकते हैं.

    Share:

    जाने कैसे घर में मोर पंख रखने से आपका भाग्योदय हो सकता है

    Mon Nov 30 , 2020
    मोर पंख की ख़ूबसूरती और बनावट तो हम सभी को लुभाती है पर क्या आपको पता है ये सुंदर होने के साथ-साथ वास्तु की दृष्टि से भी बहुत शुभ होते है। भगवान कृष्ण को मोर पंख बेहद पसंद है और वो उसको अपने सर पर धारण करते है और यही कारण है कि धार्मिक दृष्टिकोण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved