• img-fluid

    124 दुकानों के निर्माण बाद शिफ्ट होगा शिवाजी मार्केट

  • November 30, 2020

    इंदौर। नगर निगम द्वारा नंदलालपुरा में बनवाया पुराना मार्केट तोडक़र अब उसकी जगह नया गोल मार्केट बनवाया जा रहा है, जिसमें 124 दुकानों का निर्माण होगा और साथ ही उद्यान भी बनेगा। निगम का दावा है कि मार्च अंत तक इन दुकानों का निर्माण कर लिया जाएगा। उसके बाद फिर निगम मुख्यालय के सामने स्थित शिवाजी मार्केट को इन दुकानों में शिफ्ट किया जाएगा। सालों पहले नगर निगम ने नंदलालपुरा में सब्जी मार्केट बनाया था, जो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ और सब्जी मार्केट पहले की तरह ही सडक़ किनारे और अंदर लग रहा है। कई मर्तबा यातायात की दृष्टि से यहां फल-सब्जी वालों को हटाया भी गया, मगर थोड़े दिन बाद फिर काबिज हो गए। लिहाजा निगम ने इस फ्लॉप मार्केट को तोड़ दिया और उसकी जगह अब गोल मार्केट का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें 124 दुकानों के साथ-साथ उद्यान और पार्किंग की सुविधा भी विकसित की जाएगी। आयुक्त प्रतिभा पाल ने दो दिन पहले निर्माणाधीन मार्केट का निरीक्षण भी किया था और अपर आयुक्त एसके चैतन्य, निर्माणकर्ता एजेंसी और कंसल्टेंट के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयसीमा में इसका निर्माण पूरा हो जाए। बेसमेंट ग्राउंड के अलावा प्रथम और द्वितीय तल पर 124 दुकानों का निर्माण चल रहा है और उद्यान का निर्माण भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन दुकानों में ही शिवाजी मार्केट के दुकानदारों को शिफ्ट किया जाना है।

    Share:

    TMC के 62 विधायकों से सम्पर्क होने का दावा कर रहे है BJP के सांसद सौमित्र खान

    Mon Nov 30 , 2020
    पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की राजनीति एक नया रुख़ लेती नज़र आ रही है ,हाल ही में जहां TMC में मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी ने इस्तीफ़ा दिया है और उनके पार्टी छोड़ने के क़यास लगाए जा रहे है वही इस दौरान भाजपा (BJP) के सांसद सौमित्र खान दावा कर रहे है कि टीएमसी के 62 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved