बॉलीबुड अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) शादी के बाद से ही नई-नई तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। सना खान ने हाल ही में गुजरात के अनस सैयद (Anas Sayied) से शादी रचाई है, हालांकि उनकी शादी की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, लेकिन सना खान ने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और उनके पति एक दूसरे की नजर उतार रहे हैं सना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में सना ने ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और वहीं अनस ने गोल्डन शेरवानी पहनी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सना ने लिखा, ‘आपको बुरी नजर से बचाए। नमाज के बाद और घर से निकलने से पहले इसे जरूर पढ़ें। हमेशा अपने पार्टनर घर से काम के लिए निकलने से पहले सूरह पढ़ें।’
View this post on Instagram
बता दें, कि सना खान के इस वीडियो पर अनस ने दिल वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया है। वहीं अनस ने भी निकाह सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है। कुछ दिनों पहले सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर फैन्स को शुक्रिया कहा था और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई थी।
View this post on Instagram
Sana Khan ने लिखा था, ‘भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन कुछ दिन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वह दौलत और शोहरत कमाए?’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved