उज्जैन । एक बार फिर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक छबि भारद्वाज ने प्रदेशभर के जिला हॉस्पिटल में कोविड-19 के लिए रखे गए अस्थायी स्टॉफ को कम करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए उन्होंने गाइड लाइन भी दी है। इस गाइड लाइन का पालन करें तो उज्जैन के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, शा.माधवनगर में ही समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
आदेश में मिशन संचालक ने कहा है कि 1 से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए निम्रानुसार स्टॉफ रखा जाए। निर्देश से बाहर जाकर नियुक्तियां की गई तो मिशन उत्तरदायी नहीं होगा।
* शा.कोविड हॉस्पिटल में आयसीयू में प्रति बेड अनुसार 01-01 स्टॉफ नर्स रखी जाए।
* फीवर क्लिनिक पर सेम्पलिंग के लिए प्रति क्लिनिक 01 स्टॉफ नर्स रखी जाए।
* जिला हॉस्पिटल के फीवर क्लिनिक पर 02 स्टॉफ नर्स रखी जाए।
* प्रत्येक जिले में 2 फार्मासिस्ट रखे जाएं।
* 10 बेडेड कोविड हॉस्पिटल के लिए 5 वार्ड ब्वॉय,05 सपोर्ट स्टॉफ।
* कोविड केयर सेंटर में 06 सपोर्ट स्टॉफ।
* जिले में संचालित प्रति फीवर क्लिनिक हेतु 01-01 लैब टेक्निशियन।
उज्जैन में यहां आ रही समस्या, 170 कर्मचारी होंगे प्रभावित
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने कहा कि वे पूरा मामला देख रहे हैं। आवश्यकता होने पर स्टॉफ रखा जाएगा, उपचार में कमी नहीं आने दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved