img-fluid

अवैध रोहिंग्या को बाहर निकालने से कोई नहीं रोक रहा : ओवैसी

November 29, 2020

हैदराबाद । देश में रोहिंग्या मुलमानों की आबादी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भिड़ गए हैं. ओवैसी ने शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “यह बीजेपी ही थी जिसने दावा किया था कि देश में 30,000 अवैध रोहिंग्या शरणार्थी हैं, जिनके नाम मतदान सूची में दर्ज हैं. मैं कहता हूं कि ऐसे 1,000 लोगों के नाम उजागर कीजिए और पूछिए कि क्या अमित शाह दिल्ली में सो रहे थे? वह उन्हें बाहर क्यों नहीं निकालते हैं? उन्हें कौन रोक रहा है?”

इससे पहले शाह ने ओवैसी को करारा जवाब देते हुए रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर कहा कि जब वे कार्रवाई करते हैं तो ये विपक्षी पार्टियां हायतौबा करने लगते हैं. शाह ने कहा, “ओवैसी एक बार लिखकर दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को निकाल दें, फिर मैं कुछ करता हूं.”

उन्होंने कहा, “मैं जब कार्रवाई करता हूं तो ये लोग (विपक्षी दल) हायतौबा करते हैं. ये लोग एक बार लिखकर दे दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को निकाल दें फिर मैं करता हूं. सिर्फ चुनाव में बात करके कुछ नहीं होता. जब पार्लियामेंट में बहस होती है तब ये क्या करते हैं सारे देश ने देखा है.”

दरअसल, ओवैसी ने कहा था कि अगर हैदराबाद में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या रहते हैं तो अमित शाह कार्रवाई क्यों नहीं करते. ओवैसी की इसी टिप्पणी पर अमित शाह ने जवाब दिया. इस तरह दोनों नेताओं में रोहिंग्या मसले पर बयानबाजी चल रही है.

Share:

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कन्जर्वेटिव पार्टी के विधायकों से आग्रह, कोविड-19 लॉकडाउन का संसदीय वोट में समर्थन करें।

Sun Nov 29 , 2020
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कन्जर्वेटिव पार्टी के विधायकों से आग्रह किया है कि वह सरकार के स्तर आधारित कोविड-19 लॉकडाउन का संसदीय वोट में समर्थन करें। उन्होंने यह आग्रह एक पत्र में किया जिसमें ताजा प्रतिबंधों का तीन फरवरी तक जारी रखने की बात कही गई है।  जॉनसन ने शनिवार को लिखे इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved