• img-fluid

    Amazfit Pop Pro स्‍मार्टवाच इन आकर्षक संभावित फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लांच

  • November 30, 2020

    दोस्‍तों Huami कंपनी की ये खास स्‍मार्टवाच Amazfit Pop Pro काफी दिनों से इसके फीचर्स लीक हो रहे थे लेकिन इस Amazfit Pop Pro स्‍मार्टवाच को लांचिग को लेकर कंपनी ने जानकारी नही दी थी लेकिन आखिरकार कंपनी ने इस शानदार स्‍मार्टवाच Amazfit Pop Pro को लांच करने का एलान कर दिया है । Amazfit Pop Pro स्मार्टवॉच को 1 दिसंबर के दिन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने टीजर जारी कर इस स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग तारीख की जानकारी साझा की है।

    Amazfit Pop Pro स्‍मार्टवाच की संभावित कीमत

    सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Amazfit Pop Pro स्मार्टवॉच की कीमत 349 चीनी युआन (करीब 3,900 रुपये) रख सकती है। साथ ही इस वॉच को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

    Amazfit Pop Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

    टीजर के मुताबिक, Amazfit Pop Pro में चौकोर डायल दिया जाएगा। साथ ही इस वॉच में कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट के लिए NFC और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ समेत इन-बिल्ट जीपीएस मिलेगा। इसके अलावा इस वॉच में 1.43 इंच की OLED स्क्रीन दी जाएगी।

    अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी Amazfit Pop Pro स्मार्टवॉच में पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस सेंसर के साथ 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड देगी, जिनमें रनिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल होंगी।
    इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर माइक्रोफोन तक मिलेगा।

    Amazfit Pop स्‍मार्टवाच

    आपको बता दें कि हुवामी ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में Amazfit Pop स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। फीचर की बात करें तो कंपनी ने Amazfit Pop स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 320×302 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D एंटी-फिंगरप्रिंट ग्लास दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच को 5ATM की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉच 50 मीटर तक पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगी।

    Amazfit Pop स्मार्टवॉच में 225mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 9 दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। वहीं, इस वॉच को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इस वॉच को BioTracker 2 PPG सेंसर का सपोर्ट मिला है, जो लगातार हार्ट-रेट, ब्लड-ऑक्सीजन और स्लीप को मॉनिटर करता है।

     

    Share:

    किसानों के साथ केंद्र सरकार आतंकियों जैसा व्‍यवहार कर रही : संजय

    Mon Nov 30 , 2020
    मुंबई । शिवसेना सांसद (Shiv Sena MP) संजय राउत ( Sanjay Raut) ने कहा है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (protest against agricultural laws) कर रहे किसानों (farmers) के साथ ऐसे व्यवहार किया जा रहा है, जैसे वे ‘आतंकवादी’ (terrorists) हों और यह दुखद है कि उन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved