रायल Enfiled ने कुछ दिन पहले ही Meteor 350 बाइक को शानदार फीचर के साथ लॉन्च था । अब कंपनी इस शानदार बाइक को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर दो नये कलर में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया। अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल क्लासिक 350 में दो नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इस दो कलर वेरिएंट को रॉयल एनफील्ड के Make It Yours (MiY) प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है।
मैटलो सिल्वर और ऑरेंज एम्बर
क्लासिक 350 को मैटलो सिल्वर और ऑरेंज एम्बर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मैटलो सिल्वर में बेस कलर के रूप में सिल्वर है, जबकि इसमें एक मैरून लोगो भी दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक के पार चलने वाली दो मैरून रेखाएं भी दी गई हैं। वहीं दूसरा कलर वेरिएंट ऑरेंज एम्बर शेड में दिया गया है। इसके अलावा इसकी बॉडी वर्क पर डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज फिनिश दिया गया है। इंजन एरिया के साथ व्हील्स को में ब्लैक कलर दिया गया है।
फीचर्स :
रॉयल एनफील्ड में ये दो नए कलर वेरिएंट कंपनी के Make It Yours (MiY) प्रोग्राम के तहत पेश किए गए हैं। बता दें कि MiY में रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को उनके हिसाब से फीचर्स में बदलाव का विकल्प देती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के दोनों नए वेरिएंट्स में ट्यूबलैस टायर और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कॉस्मेटिक के अलावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। बता दें कि इस बाइक में 346cc का इंजन मिलता है, जो 19.1 Bhp की पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में दोनों तरफ ब्रेक मिलते हैं। साथ ही इसका ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन हैं।
Royal Enfield Classic 350 की कीमत :
रॉयल एनफील्ड ने मैटेलो सिल्वर और Orange Ember वेरिएंट की कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1 .83 लाख रुपये रखी है । कंपनी ने इसके अलावा क्लासिक 350 बाइक पर मेक इट योर्स इनिशिएटिव शुरू किया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved