• img-fluid

    अडाणी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही

  • November 29, 2020

    फ्रांस की इन्वेंटमेंट कंपनी ने एसबीआई को कहा अडाणी ग्रुप का लोन रोको
    नई दिल्ली। भारत के नामी बिजनेस मैन गौतम अडाणी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। आस्ट्रेलिया में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर भी दर्शक पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गया था। अब फ्रांस की असेट मैनेजमेंट कंपनी अमुंडी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को कहा है कि अगर वह अडाणी ग्रुप को कारमाइकल कोयला खदान के लिए 5000 करोड़ का लोन नहीं रोका तो वह बैंक का ग्रीन बॉन्ड बेच देगी। बता दें कि Amundi एसबीआई का बहुत बड़ा निवेशक है।
    Amundi के डायरेक्टर ने कहा कि किसी को लोन देना या नहीं देना बैंक का निजी फैसला है, लेकिन हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि अगर एसबीआई ने उस कोल प्रॉजेक्ट के लिए अडाणी को लोन दिया तो हम अपना सारा निवेश वापस ले लेंगे। हम बैंक से लगातार कह रहे हैं कि वे इस मामले में पीछे हटें। हमें एसबीआई के फैसले का इंतजार है।
    अडाणी काफी समय से आस्ट्रेलिया में कोल प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है, उन्होंने वहां काफी निवेश भी किया है, लेकिन कुछ सालों से अडाणी का वहां काफी विरोध हो रहा है। उन्हें वापस जाने के लिए कहा जा रहा है।
    Amundi यूरोप की सबसे बड़ी असेट मैनेजमेंट कंपनी है। यह विश्व के टॉप-10 में शामिल है। ग्लोबल लेवल पर यह 1650 अरब यूरो असेट को मैनेज करती है। इसका गठन 2010 में किया गया था और इसके चार फाउंडिंग पिलर्स में एक सामाजिक और पर्यावरण सुरक्षा जिम्मेदारी भी है।

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी ने की 'मन की बात', कहा- 100 साल बाद काशी लौटेगी देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति

    Sun Nov 29 , 2020
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत अच्छी खबर के साथ की। उन्होंने देशवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि काशी से 100 साल पहले चुराई गई देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से वापस आ रही है। 13 वीं शताब्दी की इस मूर्ति को वापस लौटाने के लिए उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved