img-fluid

जुलाई 2021 तक कोरोना वैक्सीन की 40 करोड़ डोज खरीद सकती है सरकार : SII सीईओ पूनावाला

November 29, 2020


नई दिल्‍ली । कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को लेकर जारी खोज का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को देश की 3 बड़ी लैब का दौरा किया. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ ने अदार पूनावाला ने बताया कि पुणे स्थित फॉर्मा कंपनी अगले दो हफ्तों में ‘Covishield’ के इमरजेंसी उपयोग के लिए प्राधिकरण से आवेदन करने की प्रक्रिया में है. ‘Covishield’ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा SII के साथ संबद्ध तैयार किया जा रहा कोरोना वायरस वैक्सीन है.

इस महीने की शुरुआत में, अदार पूनावाला ने कहा था कि पुणे स्थित SII भारत को पहले वैक्सीन देने को लेकर ध्यान केंद्रित करेगी. पूनावाला ने पीएम मोदी के दौरे के बाद संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत अहम है कि हम पहले अपने देश का ध्यान रखें, उसके बाद ‘Covishield’ दूसरे देशों के साथ अन्य द्विपक्षीय करार पर ध्यान देंगे. इसलिए मैंने इसे प्राथमिकता में रखा है.”

अदार पूनावाला ने कहा कि शुरुआत में वैक्सीन भारत में वितरित की जाएगी, फिर हम COVAX देशों को देखेंगे जो मुख्य रूप से अफ्रीका में हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा इंग्लैंड और यूरोपीय बाजारों का ध्यान रखा जा रहा है. हमारी प्राथमिकता भारत और COVAX देश हैं.

भारत सरकार के साथ वैक्सीन करार के बारे में अदार पूनावाला ने कहा, “अब तक हमारे पास भारत सरकार के साथ लिखित रूप में कुछ भी नहीं है कि वे कितनी डोज खरीदेंगे. लेकिन ऐसे संकेत हैं कि जुलाई 2021 तक यह 30 से 40 करोड़ खुराक होगी.”

वैक्सीन को लेकर जारी चिंता के बीच अदार पूनावाला ने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोग वैक्सीन के विज्ञान पर संदेह करें. कुछ लोग सुरक्षा चिंताओं की वजह से अनिश्चित हैं. हमें अपने परिवारों और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की नकारात्मकता और दहशत पैदा नहीं करनी चाहिए और वैक्सीन लगाने की उम्मीद करनी चाहिए.

Share:

एक अफवाह के चलते गांव वालों ने खोद डाला पूरा पहाड़, मामला नागालैंड का

Sun Nov 29 , 2020
कोहिमा । देश के तमाम हिस्सों से खेत, मैदानों और पहाड़ों में हीरा मिलने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. ऐसा ही ताजा मामला नागालैंड के एक गांव में सामने आया है, जहां हीरा मिलने की खबर के बाद ग्रामीणों ने जो कर दिया उसकी चर्चा अब देश भर में हो रही है. हीरा मिलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved