नई दिल्ली । संसद से पारित कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एक बार फिर दोहराया है कि वह किसान संगठनों से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि किसानों की आड़ में वो राजनीति न करें।
नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि सरकार किसान संघों के साथ बातचीत के लिए तैयार है ताकि उनके मुद्दों और आशंकाओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों संघों को तीन दिसम्बर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। उम्मीद है कि वे बैठक में आएंगे। तोमर ने विपक्षी दलों से आग्रह किया कि वे किसानों के नाम पर राजनीति न करें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा किसानों से आग्रह किया कि वे सरकार पर भरोसा बनाएं रखें। सरकार किसानों से हर मुद्दे पर बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान निकालने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved