क्रेडिट कार्ड के फायदे गिनाने वाले तो आपको बहुत से लोग मिल जाएंगे, लेकिन नुकसान के बारे में बहुत ही कम लोग बताते हैं। अक्सर कुछ एजेंट भी आपको फोन करते हैं और कहते हैं एक और कार्ड ले लीजिए इसके बहुत फायदे हैं। ऐसे में बहुत से लोग तो एक ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर या फिर एक मूवी टिकट के लालच में ही कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखना फायदे का सौदा (Advantage of Multiple credit cards) है या फिर घाटे (Disadvantage of Multiple credit cards) का। साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि एक साथ कई क्रेडिट कार्ड सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करें।
एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे
अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सेल के दौरान अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट या कैशबैक के ऑफर मिलते हैं। ऐसे में अगर अलग-अलग बैंकों के कई कार्ड आपके पास होंगे तो आप कहीं से भी डिस्काउंट पर सामान ले सकते हैं।
कई बार पैसों की दिक्कत हो जाने के चलते क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना मुश्किल हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ ब्याज भी चुकाना पड़ता है।
अगर एक आम नौकरीपेशा शख्स एक ही कार्ड पर 10 लाख की क्रेडिट लिमिट चाहे, तो शायद ही बैंक उसे इतनी अधिक लिमिट दे, लेकिन अगर आप चाहें तो 1-1 लाख की लिमिट वाले 10 कार्ड अलग-अलग बैंकों से आसानी से ले सकते हैं।
जिनके पास कई क्रेडिट कार्ड होते हैं और वह अपने सभी क्रेडिट कार्ड के भुगतान समय से करते रहते हैं, उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है।
एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान
जेब में कई क्रेडिट कार्ड रखने का मतलब है कि तमाम कार्ड से खरीदारी। यानी कि आप पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता ही चला जा सकता है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड से किया हुआ खर्च भी एक तरह का कर्ज ही होता है।
अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस भी लगती है तो आपको हर साल एक बड़ा अमाउंट सालाना फीस के नाम पर जमा करना होगा, जो आपका नुकसान ही है।
अधिक क्रेडिट कार्ड होने से आप ईएमआई के जाल में फंस सकते हैं। दरअसल, कोई भी सामान खरीदते वक्त आपको लगता है कि ये सामान खरीदने में तो हर महीने सिर्फ चंद हजार रुपये ही देने होंगे। लेकिन आपको पता भी नहीं चलता और थोड़ा-थोड़ा कर के आपके अलग-अलग कार्ड पर कई ईएमआई बन जाती हैं, जिनकी वजह से आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हर महीने ईएमआई में कटने लगता है।
तो कैसे इस्तेमाल करें एक से अधिक क्रेडिट कार्ड?
क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, वरना देखते ही देखते आप कर्ज के पहाड़ तले दब सकते हैं।
सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड से बेहतर है कि आप 2-3 कार्ड रखें, लेकिन उससे अधिक कार्ड ना रखें।
साथ ही कोशिश करें कि आप लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लें, जिनमें सालाना फीस नहीं होती है। बहुत से बड़े-बड़े बैंक भी ऐसा कार्ड देते हैं।
जब एक से अधिक कार्ड लें तो सिर्फ एक मुफ्त वाउचर को ना देखें, बल्कि ये देखें कि उस अतिरिक्त कार्ड से आपको लंबे समय में क्या फायदा हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड पर लगते हैं ये 5 चार्ज
क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले इन 5 चार्ज के बारे में अक्सर नहीं बताते बैंक!
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved