वाशिंगटन। मुंबई 26/11 हमले के 12 साल बाद अमेरिका ने इसके मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी साजिद मीर के बारे में सूचना देने पर 50 लाख डॉलर (37 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित किया है।
न्याय प्रोग्राम के लिए अमेरिकी अवार्ड्स द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित लश्कर आतंकी साजिद मुंबई आतंकी हमले में वांछित है। इस हमले में भूमिका के लिए मीर के किसी भी देश में सजा या गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50 लाख डॉलर दिया जाएगा।
26 नवंबर, 2008 में पाकिस्तान में प्रशिक्षित 10 आतंकियों ने मुंबई के हमला कर 166 लोगों की जान ले ली थी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में नौ आतंकी मारे गए थे और एक अजमल आमिर कसाब जिंदा पकड़ा गया था। कसाब को 11 नवंबर 2012 में पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved