नई दिल्ली। मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बजट बनाने से पहले तमाम संगठनों के साथ लोगों से सलाह ली जाती है। प्रत्येक साल की तरह इस बार भी वित्त मंत्रालय ने सभी संगठनों और लोगों से बजट को लेकर अपने सुझाव देने को कहा है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है।
वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा है कि अगर आप चाहें तो अपना सुझाव सरकार को भेज सकते हैं। बजट बनाने में देश के किसी भी व्यक्ति की ओर से सुझाव दिया जा सकता है। यदि आप बजट को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए वित्त मंत्रालय ने एक खास व्यवस्था की हुई है।
सरकार ने MyGov प्लेटफॉर्म पर एक माइक्रोसाइट यानी ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जिस पर देश का कोई भी नागरिक आम बजट को लेकर अपना सुझाव दे सकता है। देश का कोई भी नागरिक इस लिंक https://www.mygov.in/mygov-survey/inviting-suggestions-budget-2021-22/ पर क्लिक कर अपना सुझाव दे सकता है। बजट के लिए सुझाव देने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved