लंदन। युवा फुटबॉलर डेन स्कारलेट यूरोपा लीग में खेलने वाले टोटेनहम के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। टोटेनहम ने यूरोपा लीग के अपने इस मैच में लुडोगोरेट्स पर 4-0 से जीत दर्ज की।
टोटेनहम ने ट्वीट किया,”16 वर्ष और 247 दिन की उम्र में यूरोपा लीग में खेलने वाले डेन स्कारलेट हमारे क्लब के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।”
लुडोगोरेट्स के खिलाफ मुकाबले में कार्लोस विनीसियस ने 16वें और 34 वें मिनट में दो गोल कर मध्यांतर से पहले टोटेनहम को 2-0 की बढ़त दी। मध्यांतर के बाद हैरी विंकस और लुकास मौरा ने एक-एक गोल कर टोटेनहम को 4-0 से जीत दिला दी। यूरोपा लीग के इस सीजन में अब तक खेले गए चार मैचों में टोटेनहम की यह तीसरी जीत थी। टोटेनहम की टीम 29 नवंबर को अपने अगले मुकाबले में चेल्सी का सामना करेगी।
टोटेनहम के लिए पदार्पण करना सपने के सच होने जैसा : डेन स्कारलेट
यूरोपा लीग में टोटेनहम के लिए पदार्पण करने वाले युवा फुटबॉलर डेन स्कारलेट ने कहा कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। टोटेनहम ने शुक्रवार को यहां यूरोपा लीग में लुडोगोरेट्स का सामना किया। इस मैच में खेलने के साथ ही स्कारलेट क्लब के लिए खेलने वाले टोटेनहम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए।
स्कारलेट ने ट्वीट किया,”एक साल पहले घुटने की चोट के साथ मेरा सीजन समाप्त हुआ था। टोटेनहम के लिए पदार्पण करना और सबसे कम उम्र का टोटेनहम प्लेयर बनना भी मेरे और मेरे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मेरा साथ और समर्थन देने के लिए सभी को धन्यवाद। हालांकि यह थोड़ा निराशाजनक है कि मुझे प्रशंसकों के बिना अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करनी पड़ी।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved