img-fluid

उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी, मध्य प्रदेश में बढ़ेगी ठिठुरन

November 26, 2020

भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर उत्तर भारत के पड़ाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान ‘निवार’ शुक्रवार को कमजोर पड़ जाएगा। इसके बाद हवाओं का रुख उत्तरी होते ही प्रदेश में सर्द हवाओं का दखल बढ़ जाएगा। इससे राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठंड के तेवर तीखे होने लगेंगे। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बने प्रेरित चक्रवात के कारण दो दिन से हवाओं का रुख बदलकर पूर्वी हो गया था। हवा में नमी बढऩे से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी थी। बुधवार को प्रेरित चक्रवात उत्तर-पश्चिमी राजस्थान की तरफ शिफ्ट हो गया है। इससे हवा का रुख अब दक्षिण-पूर्वी हो गया है। उधर बंगाल की खाड़ी से उठे ‘निवारÓ तूफान के कारण आ रही नमी से पूर्वी मप्र और विदर्भ से लगे मप्र के क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को तूफान के कमजोर पडऩे के आसार हैं। इसके बाद हवाओं का रुख बदलकर उत्तरी होने की संभावना है। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी जारी है। इससे वहां के पहाड़ी इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। उधर से चलने वाली सर्द हवाओं का दखल बढ़ते ही मप्र में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने लगेगी। इस माह के अंत तक प्रदेश में कहीं-कहीं रात का तापमान छह डिग्री पर पहुंचने की संभावना है।

Share:

गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों की दुकानें होंगी सील

Thu Nov 26 , 2020
भोपाल। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के एसडीएम और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें और नागरिकों को समझाईश दे कि बिना मास्क के नहीं घूमें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दो गज की दूरी बनाकर रखें। बिना मास्क के दुकान पर पाये जाने पर चालानी कार्रवाई तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved