• img-fluid

    जेल रोड पर हादसा, सवारी का था इंतजार, कार वाला मौत ले आया

  • November 26, 2020


    कार वाले ने रिक्शा चालक को सुलाया मौत की नींद
    टक्कर मारने वाला भाई के आयोजन से लौट रहा था, रिक्शा वाले के घर मातम फैला गया

    इंदौर। कहते हैं मौत बहाना ढूंढती है, भले ही आप सही दिशा और सुरक्षित जगह खड़े हों। सुबह-सुबह जेल रोड चौराहे पर एक रिक्शा वाला रिक्शा की साफ-सफाई कर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित हुई और रिक्शा को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से रिक्शा चालक उछलकर खंभे से जा टकराया। गंभीर चोट लगने के चलते उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाला कार चालक भाई के यहां हुए आयोजन से लौट रहा था, जो रिक्शा चालक के घर मातम फैला गया।

    एमजी रोड टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जेल रोड चौराहे पर रिक्शा स्टैंड है, जहां रिक्शा वाले सवारियों का इंतजार करते हैं। श्रीराम नगर द्वारकापुरी का रहने वाला राकेश पिपले आज सुबह घर से रिक्शा लेकर इसी स्टैंड पर खड़ा हुआ और रिक्शा की साफ-सफाई कर सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी रफ्तार से आ रही कार दौड़ती हुई आई। अनियंत्रित कार ने उसे ऐसी टक्कर मारी कि वह उछलकर पास के एक खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राकेश के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह वहीं तड़पने लगा। बाद में राहगीर और पुलिस ने एबुंलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। उधर कार सवार को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने पर बैठा दिया है। कार चालक का नाम राघव भावसार निवासी निरंजनपुर है। वह भाई की वेडिंग से लौट रहा था। संभवत: रातभर जागा होगा और सुबह घर जल्दी जाने के चक्कर में कार दौड़ा रहा होगा, जिससे नींद की झपकी लगने पर कार से नियंत्रण खो बैठा होगा।

    Share:

    Micromax In 1b स्‍मार्टफोन की सेल आज से शुरू, देखें खास फीचर्स

    Thu Nov 26 , 2020
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने अपने दो सस्‍तें बजट स्‍मार्टफोन्‍स Micromax In Note 1 और Micromax In 1b को कूछ दिन पहले ही लांच किया था । Micromax In 1b स्‍मार्टफोन को आज पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। इस फोन के साथ माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में दमदार वापसी करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved